* Price may vary from time to time.
* GO = We're not able to fetch the price (please check manually visiting the website).
BEYOND THE IMAGINATION Love,Struggle and Triumph of Life is written by Bhawna Saini and published by jec publication. It's available with International Standard Book Number or ISBN identification 9391280188 (ISBN 10) and 9789391280185 (ISBN 13).
काव्य को पद्य साहित्य की एक महां विद्या माना गया है। अपने मन के भावों को व्यक्त करने का सरलतम माध्यम काव्य है। काव्य में मुख्य रूप से भावपूर्ण अनुभूतियों को साफ देखा जा सकता है या फिर ये कहे व्यक्ति में अगर भाव ही न हो तो काव्य की रचना वो नहीं कर पाएगा। कवि अपने अहसास को लफ्जों में पिरो कर उनको नया आयाम देता है।अर्थात् काव्य में भाव दीप में बाती के समान है।बिना बाती के दीप किस काम का और ना ही दीप के बिना बाती का कोई अस्तित्व रह जाता है। कवि प्रेम की मार्मिकता को भली प्रकार समझता है।और बिना दर्द की अनुभूति के प्रेम परिपक्व हो ही नहीं सकता ये मानते हुए पीड़ा को प्रेम का अभिन्न अंग बताते हुए कवि काव्य रचना करता है। इस पुस्तक का शीर्षक beyond the imagination( love struggle and triumph of life) रखा गया है कल्पना से परे (प्रेम संघर्ष और जीवन की विजय) व्यक्ति के जीवन काल में उसकी सोच से परे कितने ही सघर्ष आते है और वह किस तरह एक चुनौतीपूर्ण जीवन जीता है इस तरह की रचनाओं का संकलन आप को इस पुस्तक में देखने को मिलेगा